इस राज्य में बंद होंगे सभी मदरसे और संस्कृत विद्यालय

इस राज्य में बंद होंगे सभी मदरसे और संस्कृत विद्यालय


बीजेपी शासित है यह राज्य


गुवाहाटी:- असम में बीजेपी शासित सरकार ने राज्य सरकार द्वारा संचालित मदरसों और संस्कृत विद्यालयों को बंद करने फैसला किया है। सरकार अब इन संस्थानों को स्कूलों में तब्दील करने जा रही है और अब वहां छात्रों को सामान्य कोर्स पढ़ाया जाएगा। असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिसवा सरमा ने यह बात समाचार एजेंसी पीटीआई से कही।


असम के शिक्षा मंत्री ने कहा, 'अगर सरकारी फंड से छात्रों को धार्मिक किताबें पढ़ाई जाती है तो संस्कृत विद्यालयों में भी भगवत गीता पढ़ाई जाए। हमने राज्य के सभी मदरसों और संस्कृत विद्यालयों को बंद करने का फैसला किया है, क्योंकि इन संस्थाओं को धार्मिक किताबें उपलब्ध करवाना सरकार का काम नहीं है।'