सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया-
 


वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण की याचिका पर जारी हुई नोटिस...


पत्रकार नीतीश पाण्डेय की नोयडा पुलिस द्वारा गिरफ्तारी मामले में प्रशांत भूषण ने दायर की है याचिका....



सूत्रों के अनुसार- नीतीश पाण्डेय को जमानत न मिले इसलिए नोयडा कप्तान वैभव कृष्णा ने इलाहाबाद HC में एक निजी वकील भी ले रखा है,निजी वकील का भुगतान कहाँ से किया जा रहा है यह भी जांच का विषय है....


कई तारीख़ों पर कोर्ट में केस डायरी नहीं प्रस्तुत की गई.... 


खबर है कि-हाईकोर्ट वैभव कृष्णा द्वारा गोपनीय रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का संज्ञान ले सकते हैं...।