प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को लेकर मेजा सीएचसी मेजा में दाई और आशा कार्यकत्री के बीच अपना केश बनाने के चक्कर में जो जंग शुरू हुई वह आखिर पैदा हुए नवजात शिशु के मृत्यु के बाद ही समाप्त हो गई। तीमारदारों ने जब मरीज को नगर हास्पिटल रेफर करने की गुहार लगाई तो उनकी भी नहीं सुनी गई। केश बंदरबांट के चक्कर और नवजात शिशु के खोने से आक्रोशित तीमारदारों ने इलाकाई थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्रसव केश अपने नाम करने के चक्कर में नवजात की गई जान