आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही:-*
1 थाना बडगांव पुलिस द्वारा ग्राम सिमलाना से अभि0 देशराज पुत्र भुल्लन निवासी सिमलाना थाना बडगांव, सहारनपुर को 10 लीटर शराब खाम सहित गिरफ्तार किया गया।
2 थाना रामपुर पुलिस द्वारा सडक पुख्ता ग्राम उमरी खुर्द से अभि0 चरणसिंह पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम उमरी खुर्द थाना रामपुर, सहारनपुर को 05 लीटर शराब खाम सहित गिरफ्तार किया गया।
आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही:-
1 थाना देवबन्द पुलिस द्वारा खेडा मुगल बिजलीघर के सामने से अभि0 इन्तजार पुत्र सत्तार निवासी चौसाना थाना झिझांना, शामली को 220 नशीली गालियों व 01 तमंचा 315 बोर मय 01 कार0315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया।
2 थाना मण्डी पुलिस द्वारा चन्द्रभान की पुलिया से अभि0 वाजिद पुत्र जहीर निवासी नदीम कालोनी थाना कुतुबशेर, सहारनपुर को 01 अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
3 थाना को0देहात पुलिस द्वारा मडगांव वाली रोड के पास पुराने शराब के ठेके के पीछे से अभि0 1-शौकीन पुत्र. इन्तजार निवासी हसनपुर लोहारी थाना थानाभवन शामली व 2-चाहत पुत्र अब्दुल हकीम निवासी खालापार थाना को0नगर, मुजफ्फरनगर को 01 तमंचा मय 02 कार0 जिन्दा .315 बोर व 01 चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
जुआ अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही:-
1 थाना जनकपुरी पुलिस द्वारा प्राचीन शिव मन्दिर तकिया से अभि0 अंकित कुमार पुत्र कैलाशचन्द निवासी म0सं0 03/1224 पटेल वाली गली थाना जनकपुरी, सहारनपुर को पर्चा सटटा मय 580/रूपये सहित गिरफ्तार किया गया।